SSR T20 क्रिकेट Chamipnship लीग के रोमांचक मुकाबले में सोननेट सीसी विजयी

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Chamipnship लीग 2023 का आठवाँ मैच आज सोननेट क्रिकेट क्लब और SSR क्रिकेट क्लब पटना के बीच खेला गया। जिसमें सोननेट क्रिकेट क्लब की टीम ने SSR क्रिकेट क्लब पटना की टीम को रोमांचक मैच में अंतिम गेंद पर 2 विकेट से हरा दिया।

अनिकेत राज के उनके बेहतरीन प्रदर्शन (18 बॉल 49 रन) के लिये आज के मुख्य अतिथी बिहार U 19 के पूर्व क्रिकेटर रंजन रॉय के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में SSR क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए SSR क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे आकाष के बेहतरीन सेंचुरी 57 बॉल मे 107 रन, अमन 40 रन, पृथ्वि 20 रन की सहयता से 205 रन 4 विकेट के नुक्सान पर बनाये। वहीं Sonnet Cricket क्लब की टीम से अनिकेत ने 1 और प्रिंस ने 1 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी Sonnet क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में अनिकेत राज 49 रन, प्रिंस 32 रन, रंजन 24, अनिकेत पाठक 26 रन नॉट आउट की मदद से 8 विकेट के नुक्सान पर 209 रन बना कर मैच को अपने नाम कर लिया। SSR क्रिकेट क्लब पटना की तरफ से अमन और सूरज ने 2-2 विकेट चटकाए।

आज के इस मैच में SSR के Director निधि कुमारी(बिहार U19 वीमेन्स प्लेयर) मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद थी। वहीं SSR के वर्किंग मेम्बर्स निकेश सिंह, सुजल यादव एवं पिच curator विक्की सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

संक्षिप्त स्कोर:-

SSR क्रिकेट क्लब – 206/4 (20 over)
आकाष 107, अमन 40, पृथ्वि- 20 रन। प्रिंस – 1/28, हर्ष – 1/38
सोननेट क्रिकेट क्लब – 209/8 (20 over)
अनिकेत – 49, अनिकेत पाठक – 26, रंजन – 24 रन, बल्जीत बिहारी – 15 रन
अमन – 2/21, सूरज – 2/33, अलोक – 1/29

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन