SSR T20 क्रिकेट Chamipnship लीग में VA Valkyries ने त्रिशूल सीसी को 127 रनों से हराया

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Chamipnship लीग 2023 का दसवाँ मैच आज Trishul Cricket Club परसौना और VA Valkyries पटना के बीच खेला गया। जिसमें VA Valkyries की टीम ने Trishul क्रिकेट क्लब परसौना की टीम को 127 रनों से हरा दिया।

वेदांत चौबेय के उनके बेहतरीन प्रदर्शन (57 रन और 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट) के लिये SSR के निर्देशक रंजन रॉय के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।आज के मैच में VA Valkyries की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए VA Valkyries की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अभिषेक 81रन, वेदांत 57 रन, पंकज 29 रन और तरुण 24 रन की सहयता से 253 रन 6 विकेट के नुक्सान पर बनाये। वहीं त्रिशूल क्रिकेट क्लब की टीम से मुकुल ने 2, पिन्टू ने 1 और मनीष ने 1 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी त्रिशूल क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में मुकुल यादव 44 रन और नितिल यादव 25 रन, और जफिरुदीन 18 रन की मदद से 10 विकेट के नुक्सान पर 126 रन ही बना सकी। VA Valkyries पटना की तरफ से वैभव ने 3 और अभिषेक भरद्वाज ने 2 विकेट चटकाए।आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सोनपुर के बरका बगीचा के समाज सेवक राहुल सिंह एवं भोलू सिंह द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर:-

Va Valkyries – 253/6 (20 over)
अभिषेक 81 रन, वेदांत 57, पंकज 29 रन। मुकुल – 2/29, नितील – 1/13, पिन्टू 1/43

त्रिशूल क्रिकेट क्लब – 126/10 (20 over)
मुकुल यादव- 44 रन, नितील यादव – 25 रन
वेदान्त – 3/18, अभिषेक – 2/5

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को