यूथ बॉल बैडमिंटन में वैशाली,नवगछिया,किलकारी का जीत का क्रम जारी

मुजफ्फरपुर :  जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं चित्रांश खेल प्रकोष्ठ मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में चित्रगुप्त एसोसिएशन कैम्पस,छाता चौक,मुजफ्फरपुर में खेली जा रही राज कुमार सिन्हा मेमोरियल राज्यस्तरीय यूथ बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मैच में नवगछिया सुपर किंग्स ने किलकारी को 35-24,35-24 से,किलकारी ने वैशाली वॉरियर्स को 35-23,29-35,35-27 से,वैशाली वारियर्स ने मुजफ्फरपुर लायंस को 35-19,35-24 को,पटना कैपिटल्स ने मुजफ्फरपुर लायंस को 35-13,35-10 से पराजित किया।

जबकि बालिका वर्ग में वैशाली वारियर्स ने पटना कैपिटल्स को 35-23,35-22 से,किलकारी ने मुजफ्फरपुर लायंस को 35-06,35-15 से,किलकारी ने पटना कैपिटल्स को 39-38,35-22 से,पटना कैपिटल्स ने मुजफ्फरपुर लायंस को 35-06,35-17 से,वैशाली वारियर्स ने नवगछिया सुपर किंग्स को 35-20,35-22 से पराजित किया ।

आज खेले गये बालक वर्ग के मैच में किलकारी की ओर से संटू महाराज,शशिकांत,छोटू ने, नवगछिया सुपर किंग्स की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा,मुकुल कुमार,मो.सैफ अली ने,पटना कैपिटल्स की ओर से राष्ट्रीय खिलाड़ी आशीष ओझा,रवि कुमार,रोहित कुमार ने,वैशाली की ओर से आयुष सिंह,रौशन ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया जबकि बालिका वर्ग में वैशाली की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह,वंदना,मुस्कान ने,पटना कैपिटल्स की ओर से कप्तान काजल कुमारी,अनु कुमारी,प्रिया कुमारी ने,किलकारी की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी युक्ता रानी,पूनम कुमारी, बिट्टू,नवगछिया सुपर किंग्स की ओर से साक्षी कुमारी,प्रज्ञा कुमारी,पल्लवी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

इससे पूर्व आज दूसरे दिन के खेल की शुरुआत समाजसेवी कृष्णा सोनी,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,जान औषधि परियोजना नार्थ बिहार के नोडल पदाधिकारी कुमार पाठक,ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर बॉल बैडमिंटन के तकनीकी चेयरमैन दीपक सिंह कश्यप,रेफरी बोर्ड के संयोजक विकास कुमार,तकनीकी पदाधिकारी राकेश रंजन,मुजफ्फरपुर के जिला सचिव राजीव कुमार सिन्हा,वैशाली के जिला सचिव रवि रंजन कुमार,संजीव रंजन सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,