SSR T20 क्रिकेट Championship लीग में VA Valkyries का जीत अभियान जारी,SSR को 21 हराया

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Championship लीग 2023 का बारहवां मैच आज SSR Cricket Club Patna और VA Valkyries पटना के बीच खेला गया। जिसमें VA Valkyries की टीम ने SSR क्रिकेट क्लब पटना की टीम को 21 रनों से हरा दिया।

राहुल कुमार के उनके बेहतरीन प्रदर्शन (4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट) के लिये आज के मुख्य अतिथि के रूप में मर्चेंट्स नेवी के इलेक्ट्रिकल ऑफिसर कुमार शानु के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।आज के मैच में VA Valkyries की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए VA Valkyries की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अभिषेक भरद्वाज 34 रन, वेदान्त 21 रन, मयंक 14 रन और तरुण 12 रन की सहयता से 145 रन 8 विकेट के नुक्सान पर बनाये। वहीं SSR क्रिकेट क्लब की टीम से पुष्कल ने 4, और रौशन ने 1 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी SSR क्रिकेट क्लब की टीम ने 18.5 ओवर में संतोष 45 रन और पृथ्वि 20 रन की मदद से 10 विकेट के नुक्सान पर 124 रन ही बना सकी। VA Valkyries पटना की तरफ से राहुल ने 3, वेदांत ने 2 और आदित्य राज ने 2 विकेट चटकाए।आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन मर्चेंट्स नेवी के इलेक्ट्रिकल ऑफिसर कुमार शानु द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर:-

Va Valkyries – 145/8 (20 over)
अभिषेक भरद्वाज 34 रन, वेदांत 21, वैभव 16 रन। पुष्कल – 4/20, रौशन – 1/19, संतोष 1/13
SSR क्रिकेट क्लब – 124/10 (18.5 over)
संतोष – 45 रन, रंजन – 24 रन, पृथ्वि- 20
राहुल – 3/18, आदित्य – 2/19, वेदांत – 2/50

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।