क्रिकेट सीरीज U14:तिलक रंजन के शानदार शतक(109) से बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी ने की सीरीज में बराबरी

पटना:राजधानी  के शाखा मैदान पर शनिवार को बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी अंडर-14 और एस के पी क्रिकेट अकैडमी अंडर-14 की टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में तिलक रंजन के शानदार शतक 109(80)रन (24×4) से बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी अंडर-14 की टीम ने पलटवार करते हुए एस के पी क्रिकेट अकैडमी अंडर-14 की टीम को एकतरफ़ा मुकाबले में 106 रनों से पराजित कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया!

बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए! बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी के लिए तिलक रंजन 109 रन, राजवीर सिंह 55 रन और कप्तान आर्यन रिशु राज ने 16 रन बनाये!एस के पी क्रिकेट अकैडमी के लिए कप्तान अंकित मंडल ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट और श्रेयांस वत्स,हृदयंशु,अंशुमान राज ने 1-1 विकेट प्राप्त किए!

249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एस के पी क्रिकेट अकैडमी की टीम के निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते गये और 26 ओवर में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई!एस के पी क्रिकेट अकैडमी के लिय सौभाग्य मिश्रा ने जुझारू अर्धशतक पारी 52 रन, प्रिंस कुमार ने 13 रन और रचित पांडे ने 12 रन बनाये!बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी के लिए अरनव पांडे ने 2 विकेट 12 रन देकर , अमन भाष्कर ने 2 विकेट 28 रन और सौर्य कृष्णा ने 2 विकेट 38 रन देकर प्राप्त किए!बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी के तिलक रंजन को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार वाई सीसी क्रिकेट अकैडमी के हेड कोच संतोष कुमार ने प्रदान किया!

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।