कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग : रुंगटा वारियर्स व ऑक्सफोर्ड सुपर किंग सेमीफाइनल में

पटना, 24 मार्च। कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 में शुक्रवार को खेले गए मैचों में रुंगटा वारियर्स और ऑक्सफोर्ड सुपर किंग ने जीत हासिल की। दोनों टीमों ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट पा लिया है।

रुंगटा वारियर्स ने आरआईटी चैंपियन को 9 विकेट से जबकि ऑक्सफोर्ड सुपर किंग ने जेबीआईटी चैंजर्स को  5 विकेट से पराजित किया।

टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक मैदान पर खेली जा रही इस लीग के पहले मैच में रुंगटा वारियर्स ने टॉस जीत कर आरआईटी चैंपियन को बल्लेबाजी का न्योता दिया। आरआईटी चैंपियन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन बनाये। जवाब में रुंगटा वारियर्स ने 12.3 ओवर में 1 विकेट पर 121 रन बना कर मैच जीता और ग्रुप क में टॉप पर रह कर सेमीफाइनल का टिकट पा लिया। विजेता टीम के मंजीत (1 विकेट और 63 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

ग्रुप ग के अंतर्गत खेले गए मैच में जेबीआईटी चैंजर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 117 रन बनाये। जवाब में ऑक्सफोर्ड सुपर किंग ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बना कर मैच को शानदार तरीके से जीता और ग्रुप ग से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 13 रन बनाने वाले और दो विकेट चटकाने वाले विजेता टीम के आदित्य को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज के सुधांशु कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर 

पहला मैच

आरआईटी चैंपियन : 20 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन, अभ्युदन 47,अखिल प्रताप 17,हर्ष वर्मा 13, अतिरिक्त 22 अर्मत्य आशीष 4/20,प्रखर 1/10, मंजीत 1/32, अयांश अवि 1/23, रन आउट-1

रुंगटा वारियर्स : 12.3 ओवर में 1 विकेट पर 121 रन, मंजीत 63, प्रखर 32,सरवन 13,अतिरिक्त 13, अंकित 1/22

दूसरा मैच

जेबीआईटी चैंजर्स : 20 ओवर में सात विकेट पर 117 रन सुनील 25, अयोन घोष 24, राजवीर 22, अतिरिक्त 11,प्रियांशु 1/28, आदित्य 2/16,अगस्त्य 1/12, केशव 1/21, रन आउट-2

ऑक्सफोर्ड सुपर किंग : 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन, मयंक 28 रन, मिहिर 26 रन, यश राज 18, आदित्य 13, अतिरिक्त 19, प्रतीक 3/15, सुनील 1/13,अयान 1/25

Related posts

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता