SSR T20 क्रिकेट Championship लीग में Brainy Bear School पटना विजयी

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Championship लीग 2023 का सोलहवाँ मैच आज Brainy Bear School पटना और Army Ants पटना के बीच खेला गया। जिसमें Brainy Bear School पटना की टीम ने Army Ants पटना की टीम को 7 विकेट से हरा दिया।

आकाश सिंह के उनके बेहतरीन प्रदर्शन (28 बॉल 79 रन) के लिये आज के मुख्य अतिथि के रूप में बरका बगीचा के समाज सेवक भोलू सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में Army Ants पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Army Ants की टीम 19.5 ओवर में तेज प्रताप 42 रन और मयंक राज 15 रन की सहयता से 112 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाई। वहीं Brainy Bear School की टीम से रौशन ने 3, ऋषी ने 2, कुमुद ने 2 और रंजन ने 2 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी Brainy Bear School की टीम 9.5 ओवर में आकाश 79 रन और राहुल 21 रन की मदद से 114 रन 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज हासिल कर ली। Army Ants के तरफ से कन्हैया ने 2 विकेट और अभिनंदन ने 1 विकेट लिए।

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में SSR के सचिव रंजन रॉय और बरका बगीचा के समाज सेवक भोलू सिंह के द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर:-

Army Ants – 112/10 (19.5 over)
तेज प्रताप 42, मयंक 16 रन, नमन 12 रन।
रौशन – 3/19, कुमुद – 2/7, ऋषी 2/26, रंजन 2/7
Brainy Bear School पटना – 114/3 (9.5 over)
आकाश – 79 रन, गौरव – 17 रन।
कन्हैया – 2/20, अभिनंदन – 1/32।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन