Natwest सीरीज Brainy Bear School पटना जीते के साथ सीरीज किया बराबर

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के मैदान पर आज Natwest Series 2023 का पाँच मैंच की एक दिवसीय शृँखला Brainy Bear School पटना और Cosmo United पटना के बीच चौथा मैच खेला गया। जिसमें Brainy Bear School पटना की टीम ने Cosmo United पटना की टीम को 1 विकेट से हरा कर पाँच मैंच की शृँखला मे 2-2 पर बराबरी कर लिया है।

इस लीग का आखिरी मुकाबला 29 मार्च बुधवार को (फाइनल) खेला जाएगा। निकेश कुमार के उनके बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन (3 ओवर में 2 विकेट और शानदार 34 बॉल पर 48 रन नाबाद) के लिये आज के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सीनियर के क्रिकेटर कुमुद रंजन के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में Cosmo United, पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Cosmo United की टीम 36.3 ओवर में रौशन 62 रन, हरे राम 28 रन, शिवराज 24 रन, आरोह 17 रन और आदिल अंसारी 16 रनों की सहयता से 220 रन 10 विकेट के नुक्सान पर बनाये। वहीं Brainy Bear School की टीम से कुमुद ने 5, आकाश ने 2, निकेश ने 2 और सुशांत ने 1 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी Brainy Bear School की टीम ने 35.4 ओवर में आर्यन पांडेय 45, निकेश 48 रन, और राहुल 32 रन की मदद से 9 विकेट के नुक्सान पर 221 रन बनाकर जीत अपने नाम कर लिया। Cosmo United पटना की तरफ से हिमांशु ने 3, फिर्दौस ने 2, राज ने 2 और रोहित ने 1 विकेट चटकाए।

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में SSR के संस्थापक शंकर राय, बरका बगीचा के समाज सेवक गौरव सिंह, रोहित यादव द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर:-

Cosmo United – 220/10 (36.3 over)
रौशन 62, हरे राम 28 रन, शिवराज 24 रन, आदिल अंसारी 17 रन।
कुमुद – 5/36, आकाश – 2/23, निकेश – 2/23
Brainy Bear School पटना – 221/9 (35.4 over)
आर्यन पांडेय – 45 रन, निकेश – 48 रन, राहुल – 32 रन, कुमुद – 14 रन
हिमांशु – 3/31, फिर्दौस – 2/34, राज 2/57, रौशन 1/34

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।