बिहार राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन के दोनों वर्गों के क्वार्टर फाइनल में

पटना : मूर्तिजापुर ( महाराष्ट्र ) में खेली जा रही 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ को 35-19,35-17 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बालिका वर्ग के मैच में बिहार ने छत्तीसगढ़ को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पूर्व खेले गए बालक वर्ग के पूल ‘ई’ के पहले लीग मैच में गुजरात को 35-09,35-14 से,दूसरे में दिल्ली को 35-10,35-16 से,तीसरे में ओडिशा को 29-35,35-22,35-25 से व चौथे गोवा को पराजित कर पूल चैंपियन बनते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया।

बालक वर्ग में बिहार की ओर से छोटू,शशांक,बिट्टू, कुंदन,आशीष ओझा ने शानदार खेल दिखाया। जबकि बालिका वर्ग में बिहार की ओर से कप्तान वंदना, कशिश,मुस्कान,काजल,गीता ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट : पूर्णिया ने किशनगंज को 06 विकेट से हराया।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में लखीसराय ने जमुई को 42 रनों से हराया

बिहार सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट में कटिहार ने मधेपुरा को 04 विकेट से हराया।