समस्तीपुर जिला अंडर -16 क्रिकेट खिलाड़ियों के बॉन टेस्ट रिपोर्ट 5 अप्रैल तक करें जमा

समस्तीपुर : जिला क्रिकेट संघ ने अंडर 16 आयु वर्ग के बच्चों के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश के अनुसार 16 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए कंप्यूटराइज डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड निवास स्थल एवं खिलाड़ियों के द्वारा अन्डर-16 (बालक) बीसीए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बोन टेस्ट करवाकर (खिलाड़ी का बोन टेस्ट के वक्त की तस्वीर अनिवार्य) भेजना है ।

यह बोन टेस्ट बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित घरेलू मैच के लिए है।बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट मे बीसीसीआई के टीम द्वारा बोन टेस्ट लिया जायेगा। सभी बच्चे एवं टीम संचालक 5 अप्रैल तक क्रिकेट संघ को अपना फॉर्म  बोन टेस्ट करवा कर डॉक्टर से सत्यापित करवाकर सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा सत्यापित हो जमा करना उसके बाद ट्रायल का तिथि की घोषणा की जाएगी।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक