देखें बीसीए इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग मुकाबले में आज के मैच का रिपोर्ट

पटना: बीसीए सुपर लीग में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में सीवान वनाम रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन, पूर्णिया के ग्रीन वैली स्टेडियम में पटना वनाम रेस्ट ऑफ सीमांचल तथा सुपौल के वीरपुर में रेस्ट ऑफ मिथिला ज़ोन वनाम रेस्ट ऑफ मगध ज़ोन के बीच मैच प्रारम्भ हुआ।

पहले दिन के खेल की समाप्ति तक मोइनुल हक स्टेडियम पटना में रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन की टीम के 292 रन के जवाब में सीवान की टीम दो विकेट खोकर 32 रन बना चुकी है। सुपौल वीरपुर में रेस्ट ऑफ मिथिला ज़ोन की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 348 रन बना चुकी है, जबकि पूर्णिया में पटना टीम के द्वारा सभी विकेट खोकर बनाए गए 194 रन के जवाब रेस्ट ऑफ सीमांचल की टीम शिशिर साकेत के शानदार शतक के बदौलत बिना कोई विकेट खोये 223 रन का स्कोर खड़ा कर चुकी है।

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट के नुकसान 292 का स्कोर खड़ा की। रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन की ओर से निखिल 88 रन, वरुण राज 62 रन, अंकित राज 53 रन, हृदयानंद 29 रन, करण राज 16 रन, तरुण कुमार 18 रन, बिपिन कुमार 19 रन, सौरभ कुमार शून्य, सागर तिवारी 2 रन और अंकित सिंह 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि परमजीत एक रन बनाकर नाबाद रहे। सीवान की ओर से सब्बीर खान ने 4, मो इरशाद ने 3 और इमरान नज़ीर ने 2 और चन्दन यादव ने एक विकेट लिए।

जवाब मे उतरी सीवान की टीम 32 रन पर दो विकेट खो चुकी है। पावन 8 रन और मनीष कुमार 9 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सोनू कुमार 9 रन तथा अबुल फराह 5 रन बनाकर नाबाद है। रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन अंकित ने दोनों विकेट लिए।

पूर्णिया के ग्रीन वैली स्टेडियम में रेस्ट ऑफ सीमांचल ज़ोन की टीम ने टॉस जीतकर पटना को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया। पटना की ओर से शशीम ने 51 रन, हर्ष राज 33 रन, विवेक कुमार 21 रन, राजीव कुमार 15 रन, आकाश राज 12 रन, अभिषेक कुमार 11 रन, पीयूष कुमार 3 रन और रोहित शून्य के स्कोर पर आउट हुए, जबकि यशश्वी 36 रन बनाकर नाबाद रहे। रेस्ट ऑफ सीमांचल ज़ोन की ओर से श्रवण ने 4 विकेट , वाचसपति ने 3 विकेट , जिशु कुरेशी ने 2 और सतीश ने एक विकेट लिए।

जवाब में उतरी रेस्ट ऑफ सीमांचल ज़ोन की ओर से शिशिर साकेत 124 रन और श्रमण निग्रोघ 93 रन बनाकर नाबाद है। पटना के किसी भी गेंदबाज को विकेट लेने में सफलता नहीं मिली है।

बीरपुर (सुपौल) स्थित कोसी क्लब मैदान में रेस्ट आफ मगध जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर  348 रन बनाए। आज के खेल मे उत्कर्ष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए।  गौरव ने 72 रन का योगदान किया। कृष्णा ने शानदार नाबाद  61 रन का योगदान किया। मगध जोन की तरफ से प्रमोद कुमार ने 5 विकेट हासिल किया। संक्षिप्त स्कोर- रेस्ट आफ मिथिला जोन-पहली पारी 348/9, उत्कर्ष-99, गौरव-72, कृषणा- नाबाद 61 रन, संजय-30 रन, राजेश सिंह- 16 रन, विकास- नाबाद 12 रन, प्रमोद कुमार- 5 विकेट, शिव, नवाज, रितिक, कुमार एस ने 1-1 विकेट लिए।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीज़न लीग में वलेज क्रिकेट क्लब व एवरग्रीन क्रिकेट क्लब जीता

U-19 वीमेंस इंटर(NCA) क्रिकेट टूर्नामेंट में याशिता और वैदेही का चयन,याशिता बनी उप-कप्तान

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक