शैलेंद्र कुमार मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट के दूसरे संस्करण का शानदार आगाज

पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में सोमवार को सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित हो रहे शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को 1 विकेट से पराजित किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन स्व. शैलेंद्र कुमार के भाई डॉ राजीव कुमार, समाजसेवी नूतन कुमारी, लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के अमित कुमार, समाजसेवी अजय कुमार, पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया।
सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संयोजक नवीन कुमार ने किया। मैच के अंपायर राजेश रंजन, बैजनाथ प्रसाद,स्कोरर राजा कुमार और ऑनलाइन स्कोरर सौरभ कुमार थे।

आज के मैच में टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। एसकेपी क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 16.3 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के सत्यम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन, आयुष सिन्हा 18, आर्यावीर कुशवाहा 20, शिवम कुमार 15, अतिरिक्त 19, सत्यम 5/15, वियन 1/37, आदित्य 1/25, दिव्यांशु 1/4, रवि 1/8, रन आउट-1
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 16.3 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन, आदित्य 42, अमन 39, अतिरिक्त 24, शिवम 4/29, शास्वत 2/16, आर्यन मेहता 1/21,अर्णव दत्ता 1/12, रन आउट-1

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता