रणधीर वर्मा U-19 में वैशाली, कैमूर और मुजफ्फरपुर जीता

पटना: स्व.रंधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के  स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में कैमूर ने बक्सर को 39 रन से हरा दिया।  कैमूर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 246 रन का स्कोर बनाया। जिसमें कैमूर की ओर से सलमान हाशमी 60 रन  , हरिओम चौबे ने 52 रन , हर्षराज ने 51 रन की मो.फैसल ने 21 रन और अनुकूल राज ने 16 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। बक्सर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य सिंह ने 3 विकेट झटके, सुमित कुमार ने 2 विकेट और हेमंत तथा मोहम्मद ने 1-1 विकेट प्राप्त करने में कामयाब हुए ।

246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर की टीम ने 50 ओवरो में 8 विकेट खोकर मात्र 207 ही रन बना सकी और 39 रन से मैच गंवा बैठी। बक्सर की ओर से मो.आशिफ ने 52 रन ,  पंकज ने 36 रन , राज प्रताप ने  33 रन और शशांक शेखर ने 32 रन बनाया। कैमूर की ओर से अनुभव और तौफीक ने 2-2 विकेट तथा सुधीर, सौरव एवं अभिषेक बिहारी ने 1-1 विकेट हासिल किया। मैच में कैमूर के सलमान को उनके शानदार बल्लेबाजी (नाबाद60 रन ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

सेंट्रल जोन के रेलवे मैदान समस्तीपुर में मुजफ्फरपुर ने  खगड़िया को 1 विकेट से हरा दिया।

टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर में बॉलिंग करने का फैसला किया हो जो कि सही साबित हुआ और  खगड़िया की टीम 36 ओवर 4 गेंद में सभी विकेट खोकर ते हुए 153 रन बनाकर  आउट हो गई। सूरज यादव 26 रन, हर्षित 58 रन और  सौरभ कुमार 21 रन बनाकर आउट हुए। मुजफ्फरपुर की की ओर से वासुदेव कुमार ने तीन विकेट,  आदित्य कुमार ने एक विकेट और सौरभ कुमार ने 4 विकेट लिए।

जवाब में उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 37.3 ओवर में नौ विकेट पर 154 रन बनाकर इस मैच को 1 विट से जीत लिया। मुजफ्फरपुर की ओर से उत्सव 36 रन,  अजीत आर्यन 29 रन,  दिवाकर 31 रन और  सौरव 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि खगड़िया की से सूरज यादव ने 4 विकेट हर्षित आनंद ने दो विकेट आर्य ततः आदित्य किशन ने 1-1  विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सौरभ कुमार मुजफ्फरपुर को दिया गया।

बिहार के किस अंग द्वारा आयोजित वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में रणधीर वर्मा अंडर-19 टूर्नामेंट में शुक्रवार का मैच वैशाली और सारण के बीच खेले गए मैच में वैशाली ने सारण को 82 रन से हराया।

सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में वैशाली और सारण के बीच हुए मैच में वैशाली ने सारण को 82 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करती हुई वैशाली की टीम ने  49.3 ओवर में 263 रन बनाए। जवाब में सारण की टीम 44.3 ओवर मे 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वैशाली की ओर से आदर्श ने 87 रन, अंकित ने 64 रन, अभिषेक ने 34 और आनंद ने 30 रनों का योगदान दिया। सारण की ओर से चन्दन ने 4 विकेट, समीर ने 3 विकेट और नीतिस ने दो विकेट लिए।

जवाब में उतरी सारण टीम के बल्लेबाज हर्ष और नन्दन ने 39-39 रन, आयुष 22 रन और आदित्य प्रताप 20 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चन्दन 35 रन बनाकर नाबाद रहे।वैशाली के तरफ से अभिषेक आनंद 3 विकेट , कार्तिक 2 विकेट, शागीर  2 विकेट एवं नीतीश गुल्ली और आदर्श 1- 1 विकेट लिए । वैशाली के आदर्श को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया ।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,