बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में रेस्ट ऑफ शाहबाद ने कटिहार पर बनाए 56 रन की बढ़त

पूर्णिया : गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग(हेमन ट्रॉफी) में आज रेस्ट ऑफ शाहबाद बनाम कटिहार डीसीए के बीच दूसरे दिन का खेल हुआ। आज सुबह कटिहार ने 88 रन से पाली को आगे बढ़ाया और सभी विकेट खोकर पहली पाली में 265 रन बनाए और रेस्ट ऑफ़ शाहाबाद पर 69 रन की बढ़त ली।

आज कटिहार की तरफ से अश्विनी कुमार ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 75 रन, अभिषेक कुमार ने 40 रन और हजरत अली ने नाबाद 48 रन बनाए जबकि रेस्ट ऑफ शाहाबाद की तरफ से परमजीत सिंह ने 26 ओवर मे 7 मेडन के साथ 81 रन देकर तीन विकेट, सुरेश सिंह ने 15.4 ओवर मे 6 मेडन के साथ 42 रन देकर तीन विकेट और राहुल कुमार सिंह ने 10 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट अर्जित किए।

आज का दिन समाप्त होने पर रेस्ट ऑफ शाहबाद ने 4 विकेट खोकर 125 रन बना लिए थे और कटिहार पर 56 रन की बढ़त बना ली है खेल समाप्त होने के समय करण राज अर्धशतकीय पारी खेलकर 58 रन और तरुण कुमार सिंह 25 रन पर खेल रहे हैं। कटिहार की तरफ से दूसरी पाली में पीटर मर्डी और शाहनवाज अली ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।

मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल सुभित कुमार सिंह,समस्तीपुर एवं मो नैयर अली,पुर्णिया जबकि आब्जर्वर की भूमिका में शिवाशीष चक्रवर्ती रहे।डिजीटल स्कोरर अविनाश शुक्ला जबकि मैनुअल स्कोरर रत्नेश नंदन थें।

इस अवसर पर बीसीए के टूर एंड फिक्सर कमिटी के चैयरमेन राजेश बैठा, बीसीए महिला टूर्नामेंट डेवलपमेंट की सदस्य पंकज कुमारी,पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम, पीडीसीए उपाध्यक्ष डा पी.के.सिंह,संयुक्त सचिव विजय कुमार,कोषाध्यक्ष मंजीत राज, अभिषेक ठाकुर,निशांत सहाय,रोहित,सौरव,अयान असर और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

अल्फा डिकॉथलन प्रीमियर लीग अंडर-15 कप सीजन-2 का आगाज 29 मई

बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में नवोदित खिलाड़ियों को दिये जा रहे टिप्स

पटना वीमेंस क्रिकेट लीग : शिखा सिंह ने जमाया शतक, ज्योति सीसी व आबदीन इलेवन विजयी