बेगूसराय जिला की निर्जला ने इतिहास में दर्ज की कुश्ती खेल में अपना नाम

पटना : नंदनी नगर गोंडा में 16 अप्रैल 18 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय अंडर 17कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार राज्य के बेगूसराय जिले की निवासी निर्जला कुमारी ने 49 किलो भार वर्ग में पहला मैच पंडुचेरी से बाई फॉल दूसरा मैच तेलंगाना बाई फॉल तीसरा मैच दिल्ली से बाई फॉल और चौथा मैच कर्नाटका से रोमांचक मुकाबले में कम अंको के फैसले से स्वर्ण पदक से चूक गई
इसके साथ ही बिहार के और दो  बेटियां जुगनू भारद्वाज 57 किलो भार वर्ग मे और कल्पना तिवारी 53 किलो भार वर्ग में कास्य पदक मैच में कम अंको के फासले से पदक से चुकी इनकी उपलब्धि पे  बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री  रविन्द्र संकरण बिहार राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह वरीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार उपाध्यक्ष इंजीनियर संजीव कुमार, नितेंद्र सिंह नन्हे महासचिव श्री विनय कुमार सिंह सयुक्त सचिव श्री अमरनाथ मेहरबार , विवेक भारद्वाज, अभिलाषा कुमारी ,सोनू भोरिक तथा कोच पूनम यादव ,रामपूजन सहनी बिहार कुश्ती संघ के कार्यालय सचिव विजय कुमार सहित संघ के सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी बिहार कुश्ती संघ जल्द ही निर्जला कुमारी को सम्मानित करेगी उक्त बात की जानकारी बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने दी

Related posts

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में

अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन भोजपुर सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 7 जून से मोतिहारी में