बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में मो. आलम शतक से चुके

पूर्णिया : गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में आज रेस्ट ऑफ अंगिका जोन बनाम रेस्ट ऑफ सैंट्रल जोन के बीच पहले दिन का खेल हुआ।

टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ अंगिका ने रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया और इसके उपरांत सेंट्रल जोन ने पहली पाली में 69.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 222 रन बनाए। सेंट्रल जोन की तरफ से मोहम्मद आलम ने 94 रन की शानदार पारी खेली और महज 6 रन से शतक चूक गए वही राहुल रेमोल्ड ने 40 रन, आलोक कुमार ने 26 रन और प्रिंस कुमार ने 23 रन का योगदान दिया जबकि रेस्ट ऑफ अंगिका की तरफ से गोविंद देव ने 10.3 ओवर में 53 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट और हिमांशु सिंह ने 14 ओवर में 42 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

रेस्ट ऑफ अंगिका ने आज का दिन समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे।रेस्ट ऑफ अंगिका की तरफ से नीरज शर्मा ने 23 रन का योगदान दिया जबकि रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की तरफ से मोहम्मद जफर इमाम और सुमन ने दो-दो विकेट चटकाए।रेस्ट ऑफ अंगिका जोन के मैनेजर सुधांशु शेखर पिंटू और रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन के मैनेजर हरप्रित सिंह थे।

मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल वेदप्रकाश,ईस्ट चंपारण एवं मो नैयर अली,पुर्णिया जबकि आब्जर्वर की भूमिका में शिवाशीष चक्रवर्ती रहे।डिजीटल स्कोरर अविनाश शुक्ला जबकि मैनुअल स्कोरर रत्नेश नंदन थें।

इस अवसर पर बीसीए के टूर एंड फिक्सर कमिटी के चैयरमेन राजेश बैठा, बीसीए महिला टूर्नामेंट डेवलपमेंट की सदस्य पंकज कुमारी,पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम, पीडीसीए उपाध्यक्ष डा पी.के.सिंह,संयुक्त सचिव विजय कुमार,कोषाध्यक्ष मंजीत राज, अभिषेक ठाकुर,निशांत सहाय,रोहित,सौरव,अयान असर और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।