रणधीर वर्मा U-19 क्रिकेट : जमुई और बेगूसराय अपने -अपने मुकाबले जीते

पटना: अंगिका ज़ोन के सैंडीस कंपाउंड भागलपुर में रणधीर वर्मा U-19 के मैच में जमुई ने लखीसराय को 88 रन से तथा समस्तीपुर रेलवे ग्राउंड में बेगुसराय ने सहरसा को 164 रनों से हरा दिया।

भागलपुर में जमुई की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 290 रन का स्कोर खड़ा किया, जबकि लखीसराय ने 38.5 ओवर में 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। समस्तीपुर में बेगुसराय ने सभी विकेट खोकर 275 रन बनाए, जबकि सहरसा की टीम 34 ओवर में 111 बनाकर ऑल आउट हो गई।

जमुई की ओर से सचिन ने 35 रन, आयुष ने 67 रन, राज वर्मा ने नाबाद 100 रन, रितेश ने 26 रन और पीयूष ने 14 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। लखीसराय की ओर से बी राज ने 3 विकेट, रियान ने 2 विकेट तथा अमन और बिप्रो दास ने एक एक विकेट लिया।

जवाब में उतरी लखीसराय की टीम 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लखीसराय की ओर से बाबुल  52 रन, अभी 15 रन, अंकित 11 रन, प्रिंस 35 रन, रियान 45 रन ओर विप्रो दास 10 रन बनाकर आउट हुए। जमुई की ओर से बादल और अलौकिक ने 4-4 तथा ऋषिकेश ने 2 विकेट लिए।

सेंट्रल जोन के रेलवे ग्राउंड समस्तीपुर में बेगूसराय ने सहरसा के मैच में सहरसा ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।  बेगूसराय ने बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर  275 रन बनाए। बेगुसराय की ओर से  आशुतोष कुमार ने 44 रन, शिवम कुमार ने 20 रन, पृथ्वीराज ने 109 रन और  पल्लव ने 20 रन बनाए। सहरसा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु ने 4 विकेट,  फैयाज ने 2 विकेट लिए।

जवाब में सहरसा अपने सभी विकेट खोकर 34 ओवर में 111 रन बनाया।  सहरसा की ओर से  एमडी साहिल ने  46 रन तथा फैजान अंसारी ने  13 रन बनाए।  बेगूसराय की तरफ से राहुल कुमार, राम और सर्वजीत यादव ने 2-2  विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच बेगूसराय के पृथ्वीराज को दिया गया।

 

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक