बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में सिवान की ठोस शुरुआत,इमरान नजीर का अर्धशतक

पूर्णिया : गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में आज सिवान डीसीए बनाम रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन के बीच पहले दिन का खेल खेला गया।

टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र ने पहले सिवान को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। आज का दिन समाप्त होने तक सिवान डीसीए ने 8 विकेट खोकर 260 रन बना लिए थे। सिवान डीसीए की तरफ से इमरान नजीर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 57 रन, शब्बीर खान ने नाबाद 44 रन, मोहम्मद कैफ़ी शमशीर ने 34 रन,तारिक जमील ने 31 रन और नवनीत कुमार सिंह ने 29 रन का योगदान दिया

जबकि रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र की तरफ से प्रशांत कुमार सिंह ने 16 ओवर में तीन मेडन के साथ 51 रन देकर तीन विकेट, अभिषेक आनंद ने 8 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट और आदित्य आनंद ने 36 ओवर में 10 मैडन के साथ 82 रन देकर दो विकेट अर्जित किए।सिवान डीसीए के मैनेजर नन्दन कुमार सिंह और रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन के मैनेजर मो रहमतुल्लाह थे।

मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल सुभित कुमार सिंह, समस्तीपुर एवं मो नैयर अली,पुर्णिया जबकि आब्जर्वर की भूमिका में शिवाशीष चक्रवर्ती रहे।डिजीटल स्कोरर अविनाश शुक्ला जबकि मैनुअल स्कोरर रत्नेश नंदन थें।

इस अवसर पर बीसीए के टूर एंड फिक्सर कमिटी के चैयरमेन राजेश बैठा, बीसीए महिला टूर्नामेंट डेवलपमेंट की सदस्य पंकज कुमारी,पीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष डा पी.के.सिंह, सचिव जयंत कुमार गौतम,संयुक्त सचिव विजय कुमार,कोषाध्यक्ष मंजीत राज,निशांत सहाय,सौरभ सहित कई पदाधिकारी और खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत