प्रथम बिहार साफ्टबॉल प्रीमियर लीग का शानदार आगाज पटना व भागलपुर ने जीता उदघाटन मुकाबला

पटना : सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में प्रथम बिहार साफ्टबॉल प्रीमियर लीग का आगाज गुरूवार से हुआ. उदघाटन मुकाबले में पटना पैंथर्स ने गया ग्लैडिएटर्स को 11-0 से जबकि भागलपुर ब्लास्टर्स ने मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स को 14-6 से हराया.

इससे पहले लीग का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन व निदेशक सह सचिव पंकज राज ने दीप प्रज्जवलित कर व गुब्बारे उड़कार किया. दस मौके पर महानिदेशक महोदय ने साफ्टबॉल के संस्थापक सचिव अजय नारायण शर्मा को जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्राची शर्मा, रूपक कुमार, मधु शर्मा, सुमन नायक, मोहित श्रीवास्तव, विजय कुमार, रवि रॉय, राजेश कुमार, विपिन कुमार, मो.सैफ्फुलाह, मो अली, शिखा सोनिया, तनुजा किरन, श्वेता कुमारी व रेखा कुमार आदि को निदेशक पंकज राज ने सम्मानित किया.

वहीं इस अवसर पर तलबारबाजी संघ के रमाशंकर प्रसाद, कबड्डी संघ के कुमार विजय, कुश्ती संघ के विनय कुमार सिंह, बॉल बैडमिंटन संघ के गौरीशंकर, साफ्ट टेनिस धर्मवीर कुमार, फुटबॉल संघ के इम्तीयाज हुसैन व साफ्टबॉल क्रिकेट के ज्योति कुमार को खेल के विकास में अहम योगदान देने के लिए सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा सम्मानित किया गया.

इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कनोडिया, उपाध्यक्ष प्रणव पांडेय, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू, सुजय सौरभ, बिधुरानी सहाय सिंह, पूर्व सचिव मधु शर्मा मौजूद रही बिहार क्रिकेट संघ के जीएम नीरज सिंह, मंच का संचालन अजय अम्बष्टा और स्वेता कुमारी, चांदनी झा ने किया. जबकि आभार व्यक्त एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने किया.

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत