पीडीसीए सचिव सुनील कुमार ने अपने आंदोलन को किया स्थगित

पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने बिहार क्रिकेट संघ द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए नई तदर्थ समिति के गठन के बाद अपने आंदोलन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ ने अधिकृत रूप से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह हमारी जीत है। हमने तदर्थ समिति पर सवाल उठाया था जो पूरा गया।

उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट या क्रिकेटर का दुश्मन नहीं हुआ। मैं क्रिकेट के विकास में कभी बाधा बनने का काम नहीं किया। मुझे संवैधानिक प्रक्रिया नहीं अपनाते पर आपत्ति थी।

उन्होंने कहा कि पटना जिला के महिला क्रिकेटर निर्भीक होकर आठ मई को होने वाले सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि पटना जिला के सारे क्रिकेटर मेरे लिए उतने ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नवगठित तदर्थ समिति अगर सवैधानिक तरीके से काम नहीं करेगी तो मेरा विरोध फिर शुरू होगा।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत