एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रशासक ने किया इंडिया कबड्डी कैंप का निरीक्षण

पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में एशियाड 2023 के लिए चल रही भारतीय पुरुष कबड्डी टीम के ट्रेनिंग कैंप का जायजा एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रशासक रिटायर्ड जस्टिस एसपी गर्ग ने बुधवार को लिया। उन्होंने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया। इस दौरान विनोद कुमार महेश्वरी भी मौजूद थे।
खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में प्रशासक एसपी गर्ग ने कहा कि आपलोग जम कर मेहनत करें और आगामी एशियाड में एक बार फिर से भारतीय कबड्डी टीम के स्वर्णिम दौर को लौटाएं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए ईमानदारी से दृढ़संकल्पित होकर की गई मेहनत ही महत्वपूर्ण कड़ी होती है। उन्होंने कहा कि आप सभी काफी मेहनत इस मंजिल तक पहुंचें और आगे का सफर भी आप सबों द्वारा की गई मेहनत तय करायेगा।पिछले 4 मई से यहां 40 सदस्यीय पुरुष कबड्डी टीम का ट्रेनिंग कैंप पाटलिपुत्र खेल परिसर में लगा हुआ है। इस कैंप में प्रशिक्षण हसन कुमार (द्रोणाचार्य अवार्डी), संजीव कुमार ‌(अर्जुन पुरस्कार अवार्ड) और ई भास्कर (साई कोच) ट्रेनिंग दे रहे हैं।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन