मधु शर्मा भारतीय महिला टीम की कोच बन जाएंगी हॉंगकॉग।

पटना: बिहार के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के लिए हर्ष का विषय है. बिहार बेसबॉल एसोसिएशन की सचिव व एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त सचिव मधु शर्मा भारतीय टीम की कोच नियुक्ति की गई है.

यह जानकारी एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया से मिले पत्र के आधार पर बिहार बेसबॉल संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने दी. उन्होंने बताया कि वे 21 मई से 2 जून तक हॉंग कॉग में आयोजित बीएफए विमेंस बेसबॉल एशियन कप 2023 में भाग लेने वाली टीम की कोच नियुक्त की गई है. भारतीय टीम 19 मई को हॉंगकॉंग के लिए रवाना होगी. बिहार के लिए यह गौरव की बात है.

साथ ही बिहार बेसबॉल संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार, एस एन राजू ,कोषाध्यक्ष रूपक कुमार तथा सभी पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मधु शर्मा को बधाई व भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी. साथ ही उम्मीद जताया है कि मधु शर्मा के नेतृत्व भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।