बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में आईसीआईसीआई ने ग्लोबल पर दर्ज की जीत

Patna: बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 के चौथे दिन खेले गए छठे मैच में आईसीआईसीआई ने ग्लोबल को 43 रनों से जीत दर्ज की. विजेता टीम के हर्ष को प्लेयर आफ द मैच का अवार्ड लीग के मेंटॉर व पूर्व रणजी खिलाड़ी निखिलेश रंजन और लीग के आयोजन सचिव निशांत कुमार ने दिया.

लीग के संयोजक व मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से लीग का दूसरा मैच आज नहीं खेला गया. वह मंगलवार 30 मई की शाम 6 बजे से खेला जाएगा.उर्जा स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में ग्लोबल ने टॉस जीतकर आईसीआईसीआई को बल्लेबाजी को आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आईसीआईसीआई ने हर्ष के शानदार 78 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए. जवाब में ग्लोबल की पूरी टीम 20 ओवर में 119 पर ही ढेर हो गई.

संक्षिप्त स्कोर

आईसीआईसीआई : 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन, सौरभ कुमार 19, राजेश कुमार 19, हर्ष 78, कुंदन शर्मा 16, अतिरिक्त 17, विकेट- विवेक कुमार 21-2, विक्की कुमार 34-2, शिबू सिंह 23-4

ग्लोबल: 20 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट,हर्षवर्धन 20, विवेक कुमार 35, प्रभाकर मिश्रा 12, अतिरिक्त 15, विकेट- अभिजीत 21-3, राहुल कुमार 23-2, संजीव 1-27, कुंदन शर्मा 15-3, हर्ष 17-1.

29 मई- बासा बनाम बेल्ट्रॉन, शाम 6:00 बजे से।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।