परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में संत माइकल हाईस्कूल ए व गया यूथ सीसी विजयी

पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे अगस्त्य क्लासेज प्रायोजित परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैचों में संत माइकल हाईस्कूल ए और गया यूथ सीसी ने जीत हासिल की।

संत माइकल हाईस्कूल ए ने संत माइकल हाईस्कूल डी को 136 रन से जबकि गया यूथ सीसी ने क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर को 114 रन से हराया।

पहले मैच में संत माइकल हाईस्कूल ए ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 3 विकेट पर 259 रन बनाये। वैभव ने 95 रन की पारी खेली। जवाब में संत माइकल हाईस्कूल डी की टीम 18.4 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वृजेंद्र कुमार सिंह और संजीव कुमार ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 22.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर की टीम 18.2 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गई। गया के राहुल को वीटेक प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संदीप कुमार ने प्रदान किया।इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रदान किया जा रहा है। साथ ही सुपर ओवर क्रिकेट क्लब द्वारा स्पेशल अवार्ड दिये जायेंगे।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच
संत माइकल हाईस्कूल ए : 25 ओवर में तीन विकेट पर 259 रन, वैभव 95,अयान रितेश 79, शोभित 21, अतिरिक्त 56, अक्षत 1/45, प्रज्ञान 1/44 रन आउट-1

संत माइकल हाईस्कूल डी : 18.4 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट अराध्या 35, हार्दिक 26, अतिरिक्त 54, शौर्या 3/7, शोभित 3/12,श्यान 1/14, सत्यम 1/24,रन आउट-2

दूसरा मैच
गया यूथ क्रिकेट क्लब : 22.5 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट राहुल 59,आदर्श 53,तुषार 22, अतिरिक्त 31, रिशित 3/12,अयान राज 3/32, अंश 1/24, आदर्श 1/23,हैप्पी 1/30

क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर : 18.2 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट प्रेम 24, अतिरिक्त 18, विकास 3/17, राजमणि 2/13, ऋषिकेश 2/0, संगम 1/24, जय 1/7

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत