बीएसपीएचसीएल बना बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन-2 का चैंपियन

  • बीएसपीएचसीएल का बीसीसीएल कप ट्राफी पर कब्जा
  • बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 में स्ट्रेट ड्राइव को हराया
  • पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने किया पुरस्कृत

पटना : राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 का खिताब पहले सीजन की उपविजेता रही बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कारपोरेशन लि. यानि बीएसपीएचसीएल की टीम ने अपने नाम किया.

गुरूवार को दुधिया रोशनी में लीग का महामुकाबला बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कारपोरेशन लि. और स्ट्रेट ड्राइव के बीच खेला गया. टॉस जीतकर स्ट्रेट ड्राइव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन का स्कोर किया. जवाब में बीएसपीएचसीएल की टीम ने 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर 113 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीता. मैन आफ द मैच फाइनल अरनव किशोर रहे.

मैच समाप्ति उपरांत लीग संयोजक व मीडिया कमेटी के चैयरमैंन रुपक कुमार ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग प्रत्यय अमृत, विशिष्ट अतिथि प्रधान सचिव, वित्त विभाग लोकेश कुमार व बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कारपोेरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. ट्रॉफी के अलावा विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की गई.

लीग के सर्वश्रष्ठ बल्लेबाज अंकुश राज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सूरज कश्यप, मैन आफ द सीरीज स्ट्रेट ड्राइव के रिषभ राकेश, सर्वश्रेष्ट फिल्डर शकीबुल गनी रहे. फाइनल मैच के अंपायर के रूप में सुनील कुमार व जसीम अहमद जबकि तीसरे अंपायर की भूमिका में अविनाश शुक्ला व स्कोरर नीतेश कुमार रहे. मंच का संचालन मृत्युंजय झा, अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव निशांत व संयुक्त सचिव किशोर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष कुमार महर्षि ने किया.

संक्षिप्त स्कोर

स्ट्रेट ड्राइव: 20 ओवर में 108 रन पर आलआउट, अंकुश राज 52, रिषभ राकेश 16, आदित्य राज 13, अतिरिक्त 9, विकेट- सूरज कश्यप 3-22, रजत आर्यन 2-6, मुकेश कुमार शर्मा 1-14, अनुकूल राय 1-15

बीएसपीएचसीएल: 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर 113 रन, अर्नव किशोर 78, जितेंद्र नाबाद 14 व शकीबुल गनी नाबाद 13, अतिरिक्त 8, विकेट- आदित्य राज 1-25

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।