मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग के सुपर सिक्स में क्रिकेट एकेडमी की पहली जीत

  • *रोमांचक मुकाबले में भारती जूनियर 4 विकेट से हारा।*
  • *पवन बने मैन ऑफ द मैच, बनाए नाबाद 52 रन*

मुजफ्फरपुर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के सुपर सिक्स मुकाबले में एक अहम मैच में क्रिकेट एकेडमी ने भारती जूनियर को 4 विकेट से हरा कर पूर्ण अंक हासिल की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारती जूनियर ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए जिसमे विक्रम ने 51,रवि ने 49,गुड्डू ने 23,विशाल राज ने 19,अंकित सिंह ने 19 रनो का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी के तरफ से सरफराज ने 3,नमन ने 2,मोहित ने 1,वासुदेव ने 1 एवम अतुल्य प्रियंकर ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी ने 28.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत के लिए 194 रन बना लिए।क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 52 रनो की पारी खेली वही अतुल्य प्रियंकर ने 38,शिवम ने 28,रितिक ने 22 एवम मोहित ने 21 रन बनाए।
गेंदबाजी में भारती जूनियर के तरफ से विशाल ने 3 एवम विक्रम ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

आज के मैन ऑफ द मैच पवन को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया।अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्ध अंपायर रवि कुमार एवम सन्नी वर्मा थे वही स्कोरर अभिषेक थे।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।