पटना जिला क्रिकेट लीग मे पी.एम.सी.एच विजयी

पटना : आज पटना जिला क्रिकेट संघ (सचिव गुट) द्वारा आयोजित लीग मैच में कंकरबाग.सी.सी और पी.एम.सी.एच के बीच गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम (मसौढ़ी) में खेला गया।

आज के मैच में पी.एम.सी.एच की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कंकरबाग.सी.सी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 61 रनों पे सिमट गयी।कंकरबाग.सी.सी की ओर से जेपी ने सर्वाधिक 24 रनों की पारी खेले। पी.एम.सी.एच की ओर से अजित ने 3 ओवर में 5 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किये।

जवाब में पी.एम.सी.एच की टीम ने 10.4 ओवर्स में 5 विकेट गवाकर सन्नी कुमार के नाबाद 23 रनों की पारी के सहारे मैच को आसानी से 5 विकटो से जीत लिया।
मैच में अजित कुमार को शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ दी मैच चुना गया।सचिव गुट द्वारा आयोजित पटना डिस्ट्रिक्ट लीग में कल का मैच रेनबो.सी.सी और पी.एम.सी.एच के बीच खेला जायेगा।ये सारी जानकारी मैच कॉन्वेनर रवी रंजन कुमार ने दिये।

स्कोरकार्ड:-

कंकरबाग.सी.सी:- 61/10 (12.5) ओवर्स
जेपी:- 24 रन (9 गेंद),आनंद कुमार:- 10 रन (16 गेंद)

अजित कुमार:- 3 ओवर 5 रन 3 विकेट,दिव्य प्रकाश:- 2 ओवर 0 रन 2 विकेट

पी.एम.सी.एच:- 62/5 (10.4 ओवर्स)
सन्नी कुमार:- 23* रन (28 गेंद),मिथलेश कुमार:- 3 ओवर 16 रन 2 विकेट

कल का मैच:- पी.एम.सी.एच vs रेनबो.सी.सी

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,