इंद्रजीत का शतक, आरबीएनवाईएसी पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट के फाइनल में

पटना। इंद्रजीत कुमार (124 रन) के शानदार शतक और राहुल रत्न (3 विकेट) और श्लोक (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत आरबीएनवाईएसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (अध्यक्ष गुट) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के द्वारा कराई जा रही लीग के अंतर्गत खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में आरबीएनवाईएसी ने पेसू को 103 रन से पराजित किया। इंद्रजीत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेटर संजय कुमार सिन्हा उर्फ पिंटू ने प्रदान किया।

खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पेसू ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए आरबीएनवाईएसी ने इंद्रजीत कुमार (124 रन) और सिमुख सिंह (53 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर 30 ओवर में सात विकेट पर 289 रन बनाये।

जवाब में पेसू की टीम पीयूष कुमार सिंह के 97 रन के बाद भी 23 ओवर में नौ विकेट पर 186 रन ही बना सकी। पेसू की ओर से पवन कुमार ने 42 रन की पारी खेली।

संक्षिप्त स्कोर

आरबीएनवाईएसी : 30 ओवर में सात विकेट पर 289 रन, इंद्रजीत 124 रन, सिमुख सिंह 53 रन, राजीव कुमार 40,कुमार सहज 21,राहुल रत्न 23, अतिरिक्त 20,धीरज कुमार 1/35,रजत कुमार आर्यन 2/25, राजेश कुमार सिन्हा 2/35, शशीम राठौर 2/68,

पेसू : 23 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन, पीयूष कुमार सिंह 97 रन, आकाश 12, पवन कुमार 42,धीरज कुमार 13, राहुल रत्न 3/25, अमन आनंद 1/32,श्लोक 3/45, कुमार सहज 2/30

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन