राजेश्वर राय मेमोरियल क्रिकेट में अंशुल होम्स आरबी इलेवन विजयी

पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में खेले जा रहे अंशुल होम्स प्रायोजित तृतीय राजेश्वर राय मेमोरियल इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए मैच में अंशुल होम्स आरबी इलेवन ने गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी को 19 रन से पराजित किया।

टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए अंशुल आरबी इलेवन ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 250 रन बनाये। अनिकेत ने 81 रन की पारी खेली। जवाब में यशस्वी के 91 रन के बाद भी गुरुकुल क्रिकेट क्लब की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 231 रन ही बना सकी। विजेता टीम अमन आर्यन (65 रन, चार विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर यतेंद्र कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

अंशुल आरबी इलेवन : 25 ओवर में नौ विकेट पर 250 रन, अनिकेत 81 रन, आर्यन अमन 65 रन, आर्यन अमन द्वितीय 37, विद्यांशु 25 रन, विक्की 3/49, अनीस 2/52, कुंदन 1/33, किशु 1/30, विपिन 1/35

गुरुकुल क्रिकेट क्लब : 25 ओवर में नौ विकेट पर 231 रन, यशस्वी 91 रन, रोहित 40 रन, विपिन 33, किशु 22, अमन आर्यन 4/33, नंद किशोर 2/34, सूरज 2/47, रन आउट-1

Related posts

अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन भोजपुर सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 7 जून से मोतिहारी में

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से