बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा खिलाड़ियों का किया जाएगा स्वागत

पटना : 7 जून से 25 जून 2923 तक बर्लिन,जर्मनी में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में बिहार के खिलाड़ी गजेन्द्र कुमार एथेलेटिक्स, सिन्टू कुमार हैंडबाल और संदीप कुमार कोच के रूप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए थे । इस स्पेशल ओलंपिक में दुनिया के 190 देशों के 7000 खिलाड़ियों में भारत के 200 खिलाड़ी और 60 कोच हिस्सा ले रहे थे ।

बिहार के गजेन्द्र कुमार ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक तथा शॉट पुट में कांस्य पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है ।पदक जीत कर तीनों खिलाड़ी कल 28.6.2023 की शाम 6 बजे पटना वापस लौट रहें हैं । जिस तरह पटना से सम्मान के साथ इनकी विदाई की गई थी उसी तरह पटना एयरपोर्ट पर संध्या 6 बजे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा उनका स्वागत करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

Related posts

बीसीए सुपर लीग सिनीयर : कैमूर के सात विकेट पर 220 रन,

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा