योनेक्स सनराइज आल इंडिया संब जूनियर अंडर-13 रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन बालिका खिलाड़ियों का रहा दबदबा

  • दूसरे दिन बालिका खिलाड़ियों का रहा दबदबा
    योनेक्स—सनराइज आॅल इंडिया संब जूनियर अंडर—13 रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप

पटना : बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार बैडमिंटन संघ के द्वारा योनेक्स—सनराइज आॅल इंडिया सब जूनियर अंडर—13 रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए. यूपी, तेलंगाना, तमिलनाडु, हरियाणा व दिल्ली की खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल जारी रखा है.

गया जिला बैडमिंटन के सहयोग से डीपीएस गया स्थित लॉर्ड बुद्धा बैडमिंटन एकेडमी के नवनिर्मित हॉल में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में तेलंगाना की वीरंम स्निग्धा, कुणालिका गंगारपु, हमसिनी चंद्ररम, वेंकटा साइ वैष्णवी पेनडेम, अवनी विक्रम गोविंद, मान्या अग्रवाल बालक वर्ग में विदित रेड्डी, विजय ब्राह्ममिथ अभिराम त्रिपुरानेनी व दुर्गा उदय ईश्वर कालिगिरी ने अपना—अपना मैच जीता.

वहीं पश्चिम बंगाल की रोशनी दास, आरयमा चक्रवर्ती, प्रतिष्ठा पॉल, हरियाणा की गौरी काला, जोयल राना, अदविका सिंह, बालक वर्ग में आर्यन डांगी,दिल्ली की आन्वी माथुर, बालक वर्ग में चिन्नमय कृष्ण, अविश मेहता, हर्षित खत्री, राजस्थान के अंशुमान चौधरी, कर्णदार्प शर्मा, बालिका वर्ग में आराध्या जोधा,, यूपी के आर्यन भट्ट, हुसैन अंसारी, बालिका वर्ग में अरल द्विवेदी, अगरिमा सिंह ने अपना—अपना मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन