तेलंगाना की हमशिन,वीरम व अवनी योनेक्स-सनराइज अंडर-13 बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में

पटना : बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित योनेक्स—सनराइज आॅल इंडिया सब जूनियर अंडर—13 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दिन तेलंगाना की हमशिन, बीरम व अवनी ने महिला एकल के तीसरे दौर में जगह बना ली.

बिहार बैडमिंटन संघ के द्वारा गया बैडमिंटन संघ के सौजन्य से डीपीएस स्कूल स्थित लॉर्ड बुद्धा बैडमिंटन एकेडमी में शुक्रवार को खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार है—
बालिका एकल में कर्नाटक की साइना मनीमुथू ने गुजरात की पंकित मरवैन्या को, महाराष्ट्र के ख्याति खतरे ने उतराखंड की अवनी मखलोगा को, पंजाब की आमिया सचदेवा ने राजस्थान की आराध्या जोधा को, दिल्ली की अवनी माथुर ने बंगाल की प्रतिष्ठा पॉल को, तमिलनाडु की हर्षाना ने यूपी की अरल द्विवेदी को, तमिलनाडु की धन्या एसजे ने बंगाल की अराम्या चक्रवती को तेलंगाना की हमशिनी चंद्रम ने गुजरात की आरशिया को, तेलंगाना की बीरम स्निग्धा ने बंगाल की रोशनी दास को, तेलंगाना की अवनी विक्रम गोविंद ने महाराष्ट्र की सौयर्रा शेलार को हराकर तीसरे चक्र में प्रवेश किया.

बालक एकल में कर्नाटक के पुष्कर साइ, दिल्ली के अवनिश मेहता, तेलंगाना के चिन्नमय वानखेडे, हरियाणा के ध्रुव विंधली अरविंद, यूपी के हुसैन अंसारी, दिल्ली के हर्षित खत्री, महाराष्ट्रा के आदित्य योल, असम के दक्ष बरुआ, उत्तराखंड के तन्मय वर्मा, मध्य प्रदेश के पार्थ शर्मा, हरियाणा के आर्यन डांगी, उत्तराखंड के आदित्य नेगी, तमिलनाडु के नितिन प्रकाश व यूपी के आर्यन भट्ट ने भी अपने—अपने मैच जीतकर अगले चक्र में जगह सुनिश्चित किया.

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत