शारीरिक शिक्षकों का योग प्रशिक्षण शिविर आईआईटी बिहटा में शुरू

पटना : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद,पटना एवं बिहार योग विद्यालय,मुंगेर के द्वारा राज्य के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों का दस दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर आज से आईआईटी बिहटा,पटना में दूसरा सत्र शुरू हुआ।

जिसमें राज्यभर के लगभग 110 शारीरिक शिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी नूतन सिंह ने किया। दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन की शुरुआत शान्ति पाठ से किया गया। शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को आज नारीशोधन प्राणायाम,भ्रामरी प्राणायाम,योग निद्रा,ताड़ासन,त्रियक ताड़ासन,कटी चक्रासन,शिथिलीकरण का अभ्यास कराया गया। साथ हीं साथ कर्म योग व भक्ति योग कराया गया।

प्रशिक्षण शिविर में बिहार योग विद्यालय मुंगेर के राज्यस्तरीय योग प्रशिक्षक अविनाश कुमार,उदित कुमार,सुनील प्रसाद,रीता कुमारी प्रशिक्षण दे रहें हैं। जबकि शिविर को शारीरिक शिक्षा शिक्षक गौरी शंकर ( पटना ) व आशीष कुमार ( दरभंगा ) कोर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को योग की व्यवहारिक पक्षों को समझाते हुए योग को अपने जीवन शैली की तरह अपनाने की प्रेरणा दी गयी।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,