‘यशवंत कुमार चौधरी’ स्मृति सीनीयर शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ

पटना : अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में समस्तीपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा दलसिंहसराय , समस्तीपुर के भाव्या रिसॉर्ट में आज से बिहार राज्य सीनीयर शतरंज प्रतियोगिता आरम्भ हो गई। प्रतियोगिता का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि समस्तीपुर के अपर समाहर्ता,  श्री अजय कुमार तिवारी के द्वारा शतरंज की बिसात पर राज्य के उदीयमान खिलाड़ी प्रत्यूष के साथ चाल चलकर किया। प्रतियोगिता में छब्बीस जिलों के 120 खिलाड़ी (जिसमे 67 फिडे रेटेड खिलाड़ी) भाग ले रहे है।
उद्घाटन समारोह में  अखिल विहार शतरंज के सचिव धर्मेन्द्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी आकाश श्रीवास्तव, अंचल अधिकारी दलसिंहसराय,  राजीव रंजन, अंचल अधिकारी , विद्यापतिनगर उदयकांत मिश्रा,   अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, संयुक्त सचिव शशिनंद के अलावा मुख्य प्रायोजक भाव्या रेसॉर्ट के जयंत चौधरी, बलवंत कुमार चौधरी, प्रो. उमेश चन्द्र प्रसाद सिंह श्री सुरेश चौधरी, पार्षद सुशील कुमार सुरेखा, पूर्व पार्षद चंदन प्रसाद , प्रभाकर चौधरी खतवंत कुमार चौधरी, समेत कई गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित थे।
आज सम्पन्न प्रथम चक्र की समाप्ति के उपरांत तकरीबन सभी वरीय खिलाड़ियों ने अपने अपने मुकाबले जीत लिए हैं। शीर्ष वरीयता प्राप्त समस्तीपुर के विकाश चंद्र शर्मा समेत , डाक  विभाग के सुधीर कुमार सिन्हा एवं विजय कुमार, पटना के अनुभवी दिग्गज वाई पी श्रीवास्तव , विपल सुभाषी, विवेक शर्मा जैसे वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपना विजय अभियान आरम्भ कर दिया।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन