पटना के कमला नेहरू सीसी की बैठक में हुए कई फैसले, नरेश होंगे नये सचिव

पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के पंजीकृत कमला नेहरू क्रिकेट क्लब के शासी निकाय और संस्थापक सदस्यों की एक आकस्मिक बैठक पिछले दिनों आयोजित की गई जिसमें क्लब के समग्र प्रदर्शन और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस बैठक के दौरान क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सचिव बनाया गया। क्लब के पंजीकृत कार्यालय का पता भी बदला गया। विनय कुमार क्लब के नये कोषाध्यक्ष व पंकज कुमार मिश्रा को संयुक्त सचिव बनाया गया है।

स्व. आलोक कुमार और स्व. राज कुमार वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए क्लब के शासी निकाय से उनके नाम को हटा दिया गया। इसके अलावा निखिलेश रंजन को भी क्लब के शासी निकाय से हटा दिया गया है।

गोपाल सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, अमित झा, समरेंद्र चक्रवर्ती, शाहिन अध्तर, कन्नन भट्टाचार्या, फैज अहसान और मनोज कुमार को क्लब के गवर्निंग बॉडी में जोड़ा गया है।बैठक में यह फैसला लिया गया कि दीपक सिंह, नरेश कुमार और विनय कुमार में से किसी दो के हस्ताक्षर से क्लब के खाते को ऑपरेट किया जायेगा।चंद्रशेखर कुमार और गौतम गोविंदा को क्लब का सलाहकार बनाया गया है।

क्लब के कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं

अध्यक्ष-राकेश कुमार
सचिव-नरेश कुमार
कोषाध्यक्ष-विनय कुमार
संयुक्त सचिव : विमिलेश कुमार सिन्हा, पंकज कुमार मिश्रा

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन