आर. पी. यादव मेमोरियल यूथ चेस फेस्टिवल 2023 का आगाज 5 अगस्त से पटना में

पटना : आर. पी. यादव मेमोरियल यूथ चेस फेस्टिवल 2023 का आगाज 5 अगस्त से पटना में, सभी उम्र के बच्चे हो सकते हैं प्रतियोगिता में शामिल।

जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली स्वर्गीय आर. पी. यादव मेमोरियल यूथ चेस फेस्टिवल 2023 का आयोजन अगस्त के पहले सप्ताह में किया जाएगा। बिहार चेस एसोसिएशन के द्वारा प्रतियोगिता को मान्यता दी गई है। इस चेस फेस्टिवल का आयोजन 5, 6 और 7 अगस्त को किया जाएगा। जिसकी जानकारी टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेबलपमेंट एसोसिएशन की डायरेक्टर निधि कुमारी ने दी।

उन्होंने बताया कि यूथ चेस फेस्टिवल का आयोजन पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल में किया जाएगा। निधि कुमारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्ग में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में अंडर – 7, अंडर – 9, अंडर – 11, अंडर-13, अंडर – 15 और अंडर – 17 वर्ष के आयु वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। जनवरी 2016 के बाद जन्म लेने वाले बच्चें अंडर – 7 में भाग ले सकते हैं। वही अंडर -9 के लिए भाग लेने वाले बच्चें का जन्म जनवरी 2014 के बाद हुआ हो, उसी प्रकार अंडर- 11 में शामिल होने वाले बच्चों का जन्म जनवरी 2021 के बाद हुआ हो। अंडर – 13 में वैसे ही बच्चें भाग ले सकते हैं जिनका जन्म जनवरी 2010 के बाद हुआ हो। अंडर- 15 के लिए जनवरी 2008 और अंडर – 17 के लिए भाग लेने वाले बच्चों का जन्म जनवरी 2006 के बाद हुआ हो।

सभी खिलाड़ियों को उसके उम्र के हिसाब से अलग अलग ऐज ग्रुप में शामिल किया जाएगा। इस चेस फेस्टिवल में पूरे बिहार के बच्चे-बच्चियां भाग ले सकती है। यूथ चेस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 1 अगस्त निर्धारित की गई है। इस प्रतियोगित में भाग लेने के लिए 8797099691 और 6200562294 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन