10वें सीनियर लगोरी नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम का कैंप 3 से

पटना : हरियाणा के रेवाड़ी में 8-10 सितंबर 2023 तक एमेच्योर लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किए जा रहे 10 वें सीनियर लगोरी नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम का 3 दिवसीय आवासीय कैंप दिनांक 3 से 5 सितंबर 2023 को विकास विद्यालय डुमरी,बेगूसराय में आयोजित की जा रही है।
टीम के चयनित खिलाड़ी कल 2 सितंबर की संध्या 4 बजे तक रिपोर्ट करेंगे।किसी भी तरह के जानकारी के लिए कोच शिवम कुमार से संपर्क कर सकते हैं।

चयनित बिहार टीम की सूची इस प्रकार से हैं:-

पुरुष टीम :- रोहन राज,अजय कुमार,दीपक कुमार सेंगर (खगड़िया) नीरज कुमार, प्रिंस कुमार,सुराजी कुमार (शेखपुरा) श्याम कुमार (जमुई) शिवम कुमार,जितेंद्र कुमार,सुमित कुमार,
शिवम कुमार २,राहुल कुमार,मुन्ना कुमार, ऋषभ कुमार,और भोला कुमार (बेगूसराय)

टीम कोच:- अमित कुमार ठाकुर,शिक्षक,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय,पुरीख,सत्तरकटैया,(सहरसा)

महिला टीम :- कविता कुमारी,आर्या कुमारी (सहरसा) ज्योति कुमारी (सारण) मोनी कुमारी, रोशनी कुमारी (शेखपुरा) सुबुल कुमारी,साक्षी कुमारी,भाग्यश्री राणा,राजश्री राणा,सुमन कुमारी,शालू कुमारी,शिवानी कुमारी,संजना कुमारी,चांदनी कुमारी,सपना कुमारी (बेगूसराय)
टीम कोच :- रंधीर कुमार (शारीरिक शिक्षक,अयोध्या उच्च विद्यालय (ज्ञान भारती) बेगूसराय।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।