राष्ट्रीय साफ्टबाल के लिए बिहार टीम का ट्रायल एक अक्टूबर से

पटना, 27 सितंबर : 45वीं सीनियर राष्ट्रीय साफ्टबाल चैंपियनशिप जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 4 से आठ नवंबर तक आयोजित होगी। इसके लिए बिहार पुरुष व महिला टीम का चयन ट्रायल एक और दो अक्टूबर को पाटलिपुत्र खेल परिसर में सुबह आठ बजे से शुरू होगा।

साफ्टबाल एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने बताया कि इसके उपरांत 22-22 खिलाड़ियों का चयन कर उनका कैंप की घोषणा की जाएगी जिसके बाद पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में कैम्प लगेगा। पाटलिपुत्र खेल परिसर में राष्ट्रीय कोच की देखरेख में 15 दिनों के कैंप के उपरांत अंतिम रूप से 16-16 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा होगी।

यह पूरी प्रक्रिया साफ्टबाल एसोसिएशन आफ बिहार की चयन समिति दीपक कुमार, शिखा सोनिया, और मोहम्मद सैफ़ुल्लाह की देखरेख में संपन्न होगी जबकि चयन प्रक्रिया के संयोजक राजेश कुमार होंगे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन