बीसीए अंडर -19 मेंस का दो दिवसीय कैंप कल से हार्डिंग पार्क में :- कृष्णा पटेल

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अमित कुमार के निर्देशानुसार कल 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक दो दिवसीय अंडर-19 मेंस खिलाड़ियों का कैंप राजधानी पटना के शहीद वीर कुंवर से आज़ादी पार्क में आयोजित की गई है।

जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि इस कैंप के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों को आवश्यक दस्तावेज में शामिल दो रंगीन फोटोग्राफ, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, प्रमाणित आवासीय पता के तौर पर वोटर आई कार्ड/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पिछले तीन वर्षों का शैक्षणिक अंक प्रमाण पत्र और कैंसिल चेक के साथ दोपहर 12:00 बजे तक फूल किट और क्रिकेट पोशाक में राजधानी पटना के शहीद वीर कुंवर से आज़ादी पार्क में रिपोर्ट करना है। जहां पर खिलाड़ियों से आवश्यक दस्तावेज संग्रह कर स्तरीय कोच व चयनकर्ताओं की देखरेख में कैंप संपन्न कराया जाएगा।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।