राष्ट्रीय बेसबॉल के लिए बिहार टीम का ट्रायल 29 अक्टूबर को भोजपुर में।

पटना: 36वीं सीनियर राष्ट्रीय बेसबॉल चैंपियनशिप पंजाब के संगरूर में 23 से 27 नवंबर तक आयोजित होगी। इसके लिए बिहार पुरुष व महिला टीम का चयन ट्रायल 29 अक्टूबर को भोजपुर के महाराजा कॉलेज में सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

बेसबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने बताया कि इसके उपरांत 25-25 खिलाड़ियों का चयन कर उनका कैंप की घोषणा की जाएगी, कैम्प राष्ट्रीय कोच की देखरेख में 11 दिनों के उपरांत अंतिम रूप से 16-16 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा होगी।

यह पूरी प्रक्रिया बेसबॉल एसोसिएशन आफ बिहार की चयन समिति की देखरेख में संपन्न होगी जबकि चयन प्रक्रिया के संयोजक रवि शंकर कुमार होंगे भारतीय बेसबॉल संघ के संयुक्त सचिव व बेसबॉल बिहार संघ की महासचिव मधु शर्मा ने बताया की अब हर ज़िले से बेसबॉल के खिलाड़ी खेलते नज़र आएँगे क्यूकी बेसबॉल 2028 ओलंपिक में शामिल हो चुकी है जिसकी तैयारी हम सब भी शुरू कर चुके है।

Related posts

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर