नेशनल गेम्स गोवा 2023 में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में हिस्सा लेंगे समता राही

पटना, 29 अक्टूबर। बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव सह राष्ट्रीय निर्णायक समता राही गोवा के विभिन्न शहरों में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स 2023 में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में हिस्सा लेंगे। इस संबंध में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आरडी मंगेशकर (अधिवक्ता के हस्ताक्षर से पत्र जारी कर दिया गया है।

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी पत्र के अनुसार 37वें नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो की स्पर्धा 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक पोंडा (उत्तरी गोवा) के बहु उद्देशीय ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा।

समता राही इसके पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में हिस्सा लिया है। समता राही को तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किये जाने पर बिहार ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्रीमती शशिबाला बदानी , बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश कुमार साहु, उपाध्यक्ष बीरेन्द्र  कुमार,अरुण कुमार, नन्दू कुमार,कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र रॉय,कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र कुमार,कमल पटेल, सुमन प्रकाश रंजन,बीटीए कोच विश्वजीत कुमार समेत बिहार ताइक्वांडो जगत ने बधाई व  शुभकामना दी है।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन