राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन 24 से सहरसा में

पटना : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं सहरसा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 30वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) का आयोजन 24 से 26 नवंबर तक सहुरिया पूर्वी (सौर बाजार),सहरसा में किया जायेगा।

जिसमें बिहार बॉल बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त जिलों व संस्थानों की टीमें सहभागिता करेगी। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02-01-2004 या उसके बाद होना चाहिये। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के सफल आयोजन हेतु सहरसा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव,जिला सचिव अंशु कुमार मिश्रा,कोषाध्यक्ष धीरज सम्राट के देखरेख में तैयारियां शुरू कर दी गयी है। चैंपियनशिप के पर्यवेक्षक सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन होंगे।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि इसी राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटनचैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए 20 बालक व 20 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। अंतिम रूप से बिहार टीम के लिए चयनित खिलाड़ी पटना में आयोजित होने वाली 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में सहभागिता करेगी।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।