सद्भावना कप अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट 30 नवंबर से

पटना, 18 नवंबर। आगामी 30 नवंबर से पटना में सद्भावना कप अंतर स्कूल अंडर-15 क्रिकेट का शुभारंभ होगा।
उपर्युक्त जानकारी आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने दी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस टूर्नामेंट के सभी मैच 25-25 ओवर के होंगे।

टूर्नामेंट के सभी मैच मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रतिदिन प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों के चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे। साथ में बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर समेत मैन ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार भी दिया जायेगा।

प्रतिदिन दो-दो मैच खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 29 नवंबर निर्धारित की गई है। भाग लेने को इच्छुक स्कूल एवं अन्य संस्थान की टीमों के प्रशिक्षक राजा कुमार से मिल कर यानी मोबाइल नंबर 7858969611 विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।