सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग में देव राइजिंग स्टार व बीपीसीए विजयी

सारण : राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगि में आज के मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर श्रीमती सुनिता देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की आज 2 मुक़ाबले खेल गए।

1 मैच देव राइजिंग स्टार बनाम परसा वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी परसा वारियर्स 11 ओवर में महज 21 रनों पर सिमट गई जिसमें डीजे 5 सुजल 3 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए देव राइजिंग स्टार के तरफ से अनीश 2 प्रशान्त 2 रवि 2 विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी देव राइजिंग स्टार ने 1.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें ईमरान नजीर 15 अकुंश राज 8 रन बनाए देव राइजिंग स्टार ने परसा वारियर्स को 10 विकेट से हराया मैन ऑफ द मैच अनीश सिंह को दिया गया वही।

मैच 2 में टीम बीपीसीए बनाम तेजस्वी स्टार के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम बीपीसीए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए जिसमें शलोक 43 अरुणेश 39 समीर 20 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए तेजस्वी स्टार के तरफ से मयंक 3 एजाज 2 विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी तेजस्वी स्टार 14.5 ओवर में पुरी टीम 87 रनों पर सिमट गई जिसमे अनुभव 37 हसरत 11 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए टीम बीपीसीए के तरफ से शलोक 3 इंद्रीजीत 2 विकाश 2 आकाश 2 विकेट लिए ये मैच टीम बीपीसीए ने तेजस्वी स्टार को 60 रनो से हराया मैन ऑफ द मैच शलोक को दिया गया।

कल का मैच देव राइजिंग स्टार बनाम टीम बीपीसीए के बीच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह आयोजन समिति के सचिव विपिन कुमार सिंह आयोजन समिति के संयोजक राजेश राय सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी सारन जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह सुनिल कुमार सिंह कैशर अनवर मनोज कुमार राजेश कुमार आलोक राज आज के मुख्य अंपायर वेद प्रकाश मोतीहारी सुनिल कुमार पटना थे इसकी जानकारी चन्दन शर्मा ने दी

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन