विजय हजारे : हरियाणा से दस विकेट से हारा बिहार

पटना: गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में हुए विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे मैच में हरियाणा ने बिहार को दस विकेट से हरा दिया। इस मैच में बिहार की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही लचर रही। बिहार का अगला मैच 27 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होगा।
 टॉस जीतकर हरियाणा ने बिहार को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
बिहार की टीम 30.4 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर से राघवेंद्र प्रताप ने नाबाद 46 रन की पारी खेली, इसके अलावा सकीबुल गनी 16 रन, विपिन सौरभ 16 रन  और सचिन कुमार सिंह 13 रन बनाकर आउट हुए। हरियाणा की ओर से एचपी पटेल ने 4 विकेट, एसपी कुमार ने तीन विकेट, अंशुल कंबोज ने दो विकेट तथा आर के तेवतिया ने एक विकेट लिए।
113 रन के  विजयी लक्ष्य को लेकर उतरी हरियाणा की टीम महज 19.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हुए 117 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।  हरियाणा की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह 50 और अंकित कुमार ने 61 रन नाबाद रहे।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।