राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के कार्यक्रम घोषित

पटना, 18 नवंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आगामी 11 दिसंबर से आयोजित होने वाली राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के पहले चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस बात की जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रामईश्वर प्रसाद ने दी।

पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस लीग में कुल 14 क्लबों की टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। सभी मैच संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग (जीएसी) में खेला जायेगा। दोनों पूलों से टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।

लीग के सफल संचालन के लिए एक ग्राउंड कमेटी बनाई गई है। श्याम बाबू राय को इसका चेयरमैन बनाया गया है जबकि श्याम बाबू यादव संयोजक होंगे जबकि गोपीनाथ दत्ता सह संयोजक होंगे
संतोष कुमार सिंह, मनोहर राय, सुनील कुमार और अलाउद्दीन अंसारी सदस्य के रूप में इस कमेटी में होंगे।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दिन केवल एक मैच खेले जायेंगे बाकी दिन दो-दो मैच होंगे। पहला मैच 12.30 बजे से जबकि दूसरा मैच 2.30 बजे से शुरू होगा।

ग्रुपों का बंटवारा इस प्रकार है-
पूल ए : राज मिल्क, पटना वारियर्स, एसडीएफसी, रैनबो एफसी, दानापुर यूनाटेड, न्यू ब्वॉयज क्लब बख्तियारपुर,पीएसएफए।
पूल बी : सिविल ऑडिट, इनर्जी योगा एफए, जीएसी, शुक्ला एफए, सिटी एथलेटिक क्लब, केके सिंह इलेवन, इंपीरियल सॉकर।
मैचों के कार्यक्रम
11 दिसंबर : राज मिल्क बनाम पीएसएफए
12 दिसंबर : सिविल ऑडिट बनाम सिटी एथलेटिक क्लब
पटना वारियर्स एफसी बनाम न्यू ब्वॉयज एफसी बख्तियारपुर
13 दिसंबर : इनर्जी योगा बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी
जीएसी बनाम शुक्ला फुटबॉल एकेडमी
14 दिसंबर : रैनबो एफसी बनाम पीएसएफए
राज मिल्क एफसी बनाम पटना वारियर्स एफसी
15 दिसंबर : केके सिंह इलेवन बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी
एसडीएफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड एफसी
16 दिसंबर : राज मिल्क एफसी बनाम न्यू ब्वॉयज बख्यितयापुर
इनर्जी योगा एफए बनाम शुक्ला फुटबॉल एकेडमी
17 दिसंबर : केके सिंह इलेवन एकाकदश बनाम सिटी एथलेटिक क्लब
राज मिल्क एफसी बनाम एसडीएफसी
18 दिसंबर : पटना वारियर्स एफसी बनाम पीएसएफए
जीएसी बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी
19 दिसंबर : एसडीएफसी बनाम रैनबो एफसी
राज मिल्क एफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड एफसी
20 दिसंबर : केके सिंह इलेवन बनाम शुक्ला फुटबॉल एकेडमी
इनर्जी योगा एफसी बनाम सिटी एथलेटिक क्लब

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।