कूचबिहार U-19: मजबूत स्थिति में बिहार,  झारखंड के छ्ह विकेट गिरे

पटना: जमशेदपुर (झारखंड) के कीनन स्टेडियम में कूचबिहार U-19 ट्रॉफी के मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक बिहार की पहली पारी के 428 रन के जवाब में झारखंड की टीम पहली पारी में छ्ह विकेट पर 232 रन बना चुकी है। बिहार की पारी पहले दिन के छ्ह विकेट पर 404 से आगे खेलते हुए 428 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।झारखंड की ओर से प्रिंस मिश्रा और अभिषेक ने 4-4 विकेट तथा वरुण और तनिश ने 1-1 विकेट लिए।

बिहार टीम के पहली पारी 428 रन के जवाब में  झारखंड की टीम विवेक कुमार 55 रन और वरुण सिंह 14 रन दोनों नाबाद के बदौलत दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर छ्ह विकेट पर 232 रन बना चुकी है। झारखंड की ओर से वत्शल तिवारी 53 रन, नकुल यादव 35 रन, बिशेष दत्ता 32 रन, गुरुशरण 20 रन, अमन कुमार 3 रन तथा अभिषेक 6 रन बनाकर आउट हुए। बिहार की ओर से सुमन कुमार और वैभव ने 2-2 विकेट तथा अनूप और आलम ने 1-1 विकेट लिए।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन