पांच सदस्यीय सीनियर बॉल बैडमिंटन चयन समिति गठित

पटना : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 21 से 23 दिसंबर तक कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर ( वैशाली ) में आयोजित होने वाली 30वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) को सफल बनाने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा भगवान सोनी,वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार व संयोजक विनोद कुमार धोनी के देखरेख में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।

चैंपियनशिप में भाग लेने वाले पुरूष व महिला खिलाड़ियों को आधार कार्ड का मूलप्रति व छायाप्रति के साथ-साथ दो पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप के मैचों के सफल संचालन हेतु 15 राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए 12 पुरुष व 12 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।

प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 10 पुरूष व 10 महिला खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए किया जायेगा जो गढ़चिरौली ( महाराष्ट्र ) में आयोजित होने वाली 69वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में सहभागिता करेंगे। बिहार टीम के चयन हेतु पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष रंजन कुमार गुप्ता ( पटना ) जबकि संयोजक राहुल कुमार ( पटना ) एवं सदस्य राजेश कुमार सिंह ( पूर्वी चम्पारण ),संतोष कुमार शर्मा ( मधुबनी ),मिताली मित्रा ( पटना ) होंगे।

Related posts

अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन भोजपुर सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 7 जून से मोतिहारी में

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से