राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन हाजीपुर में कल से,पटना जिला बॉल बैडमिंटन टीम घोषित

पटना : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कल से (21 दिसंबर से) कुशवाहा आश्रम,एसडीओ रोड,हाजीपुर में 30 वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरुष व महिला ) का आयोजन किया जायेगा।

तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप का उदघाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ करेंगे। विशिष्ट अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी एवं पी.के.चौधरी होंगे। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा भगवान सोनी व जिला सचिव रवि रंजन की देखरेख में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पटना टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल ने बताया कि राज्य चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव, समाजसेवी-सह-निदेशक,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ पवन केजरीवाल,घनश्याम सिन्हा ने शुभकामनाएं दीं।

घोषित टीम इस प्रकार है :-

पुरूष वर्ग – ओम प्रकाश ( कप्तान ),राजा कुमार,सत्यम आनंद,रोहित कुमार,आशीर्वाद कुमार,ध्रुव कुमार,शुभम कुमार,प्रिंस कुमार,सूरज कुमार,सन्नी कुमार।
प्रशिक्षक-सह-प्रबंधक – अशोक कुमार।
महिला वर्ग – नेहा रानी ( कप्तान ),मुस्कान कुमारी,कोमल कुमारी, शिवानी,सिमरन कुमारी, अनन्या कुमारी,सुषमा कुमारी,राजनंदनी,सुरुचि कुमारी, शिवानी-द्वितीय।
प्रशिक्षक-सह-प्रबंधक – विक्की प्रकाश।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन