67वीं राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती अंडर-19 प्रतियोगिता में बिहार ने पहली बार स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास।

पटना : नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती अंडर-19 प्रतियोगिता में बिहार ने पहली बार स्वर्ण पदक जीत इतिहास रच दिया। बेगूसराय की जुगनू ने 62 केजी मे मेजबान खिलाड़ी पूर्वा को 2-1 से हरा स्वर्ण पर कब्जा जमाया।

जुगनू ने सीबीएसई की हर्षिता, झारखंड की कुमकुम और यूपी की शिल्पी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इसके अलावा आरा के अमन कुमार सिंह ने ग्रीको  रोमन में 55 केजी मे रजत पदक जीता। अमन को पहले मैच में बाई मिला, दूसरे में छत्तीसगढ़ के बाजू, फिर उत्तराखंड के साहिल और राजस्थान के निखिल को हराया, लेकिन फाइनल में सीबीएसई के परवीन से उसे 5-0 से हार झेलनी पड़ी। पदक विजेता खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण और बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह एवं महासचवि विनय कुमार सिंह ने बधाई दी है।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग जक्कनपुर क्रिकेट क्लब एवं एन एम सी सी विजयी

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर